वित्त वर्ष 2020-21 में दोपहिया वाहन बिक्री में 13 फीसदी गिरावट की आशंका

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी इक्रा के मुताबिक कोरोना महामारी की वजह से वित्तवर्ष 2020-21 में दोपहिया वाहनों बिक्री में 11-13 प्रतिशत तक गिरावट दर्ज की जा सकती है। अगर मार्च माह की रिपोर्ट देखें, तो वाहन बिक्री में जबरदस्त गिरावट देखी गई है। रिपोर्ट की मानें, तो आने वाले कुछ माह वाहन बिक्री के लिहाज से काफी बुरे साबित हो सकते हैं। दरअसल लॉकडाउन की वजह से ज्यादातर वाहन निर्माताओं ने प्रोडक्शन बंद कर दिया है। ऐसे में ऑटो मैन्युफैक्चरर्स कंपनियों की संस्था सियाम ने ऑटो इंडस्ट्री को हर दिन 2300 करोड़ रुपए के नुकसान की आशंका जाहिर की है।