भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन 

भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन 
बता दें कि भारत में 14 अप्रैल तक 21 दिनों का लॉक डाउन है, जिसके मई तक बढने की संभावना जाहिर की जा रही है। इक्रा के उपाध्यक्ष शमशेर दीवान ने कहा कि दोपहिया वाहनों के मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) का प्रॉफिस शेयर वर्ष के दौरान घटकर 11.5-12 प्रतिशत रह सकता है।, जो पिछले वर्ष लगभग 14 प्रतिशत था।